अंबिकापुर: दरिमा के करजी में पिता ने 2 साल के बच्चों को पटककर हत्या की, जानकारी मृतक की मां ने दी
हम आपको बता दें कि आज दिनांक 17 सितंबर 2025 दिन बुधवार को सुबह 11:00 बजे पब्लिक के 15 आज दरिमा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत करजी में एक कलयुगी पिता शराब के नशे में 2 साल के बच्चे को पटक कर मार दिया है।जिसकी जानकारी मृतक के मां ने पब्लिक एप को दी है।