बागली नगर मे संघ शताब्दी वर्ष के अंतर्गत बाल संगम का आयोजन रविवार दोपहर 2 बजे किया गया जिसमे सेकडो की संख्या मे बाल स्वयंसेवक शामिल हुये, बाल स्वयंसेवको के शारिरिक बोद्वीक और मानसिक विकास के साथ व्यक्ति निर्माण के लिए प्रेरणा दि गयी , तथा खेल व बोद्धीक कार्यक्रम भी हुए जिसमे राष्ट्र के लिए अपने प्राणो को न्योछावर करने वाले महान क्रांतीविर बालको के जिवन