कोलेबिरा: कोलेबिरा थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन
कोलेबिरा: बुधवार सुबह 11 बजे थाना परिसर में थाना दिवस मनाया गया। अंचलाधिकारी अनुप कच्छप व पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के तीन भूमि विवाद आवेदन सुने और आपसी समझौते का प्रयास किया। सीओ ने कहा कि पुलिस-राजस्व विभाग की टीम विवादित भू-स्थलों का माप व सत्यापन कर निपटारा सुनिश्चित करेगी।