पंचकूला: नयागांव के किसानों और पंचायत की जमीन टांगरी नदी में बही, खेतों में जाने वाले रास्ते हुए खराब #jansmashay
बरवाला के नयागांव और आसपास के क्षेत्र में टांगरी नदी का तेज कटाव किसानों के लिए बड़ी समस्या बनता जा रहा है। हर बरसात में नदी का पानी खेतों और पंचायत की जमीन को अपने साथ बहा ले जाता है। इस बार हालात इतने गंभीर हो गए कि किसानों की उपजाऊ भूमि के साथ-साथ गौ चरान की जमीन भी नदी में समा गई है। इससे ग्रामीणों में गहरी चिंता और आक्रोश का माहौल है।