खूंटी: कचहरी परिसर में औषधि युक्त पितौंजी पेड़ को नहीं काटने के लिए उपायुक्त को किया गया पत्राचार
Khunti, Khunti | Sep 14, 2025 कचहरी परिसर में औषधि युक्त पितौंजी पेड़ को नही काटने को लेकर उपायुक्त को किया गया पत्राचार मौके पर झाविमो के पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने खूंटी उपयुक्त आर रांनिटा को लिखित आवेदन सौपा है।