सिराथू: मलाक भायल में जलेबी बेचने वाले युवक पर घर में जानलेवा हमले का आरोप, पुलिस से की गई शिकायत
बुधवार दोपहर हाथ में शिकायत पत्र लेकर कोखराज थाना अंकित गुप्ता नाम का युवक पहुंचा था।अंकित ने बताया कि वह मेले में जलेबियाँ बेचने का काम करता है।बताया मंगलवार बुधवार की मध्यरात्रि को वह में से लौटा जो थक गया था इसलिए सो गया।अज्ञात लोग घर में घुसे और ईट पत्थर से हमला कर दिया और अंकित लहूलुहान हो गया।मौके पर पुलिस पहुंची और इलाज करवाया गया।कार्रवाई की मांग की।