गुण्डरदेही: ग्राम सियनमरा में जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी अशोक साहू ने टीना शेड और नाली निर्माण का भूमि पूजन किया, पूजा अर्चना की
गुंडरदेही ब्लॉक ग्राम पंचायत सियनमरा टीना सेट( लगभग 20लाख )एवं नाली निर्माण(2.50लाख) भूमिपूजन लक्ष्मी अशोक साहू जिला पंचायत सदस्य द्वारा किया गया और साथ ही साथ संदेश दिया गया कि इसी तरह गांव का और अपने क्षेत्र का चहुमुखी विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच पंच और बड़ी संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे।