नीम का थाना: रायपुर बांध पर उमड़ रही भीड़, नहाने के दौरान शराब, हुड़दंग और हंगामा मच रहा है
नीमकाथाना तहसील का सबसे बड़ा रायपुर बांध पर इन दिनों पानी का भराव अपनी चरम सीमा पर है और बांध से छलकता पानी देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। सोमवार सुबह 11:00 बजे को भारी भीड़ के बीच माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया|