फूलियाकलां। शक्तिपीठ श्री धनोप माता मंदिर में शनिवार को दानपात्र खोला गया, जिसमें मात्र दो माह की अवधि में संचित 18 लाख 42 हजार 864 रुपए की राशि मिली। मंदिर कमेटी अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत की मौजूदगी में सुबह 7 बजे शुरू हुई गिनती दोपहर 12 बजे तक करीब 5 घंटे चली। समिति सदस्यों ने नोट और सिक्कों को अलग-अलग कर व्यवस्थित तरीके से गिना।