केवलारी: बैन गंगा नदी में भीमगढ़ बांध का पानी छोड़ा गया, कार्यपालन यंत्री ने सतर्क रहने की अपील की
Keolari, Seoni | Oct 10, 2025 बैन गंगा नदी में भीमगढ डेम का छोडा गया पानी, सर्तक रहने कार्यपालन यंत्री सिंचाई विभाग केवलारी ने की अपील कार्यपालन यंत्री तिलवारा बांयी तटर नहर संभाग केवलारी ने अपने आदेश दिनांक 10/10/2025 दोपहर 12 बजे जारी कर बताया कि संजय सरोवर परियोजना भीमगढ डेम में आज दिनांक तक बांध का जल स्तर 519 मीटर पहुंच गया है, जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए डेम का पानी बैनगंगा न