रुदौली: मवई ब्लॉक क्षेत्र में खेतों में धान की पराली जलाने से फैला धुआं, पालतू पशुओं के चारे और बिछावन पर गहरा संकट
खबर रुदौली तहसील क्षेत्र स्थित मवई ब्लॉक के कई गांवों की है, जहां पर किसानों में धान की पराली को आग के हवाले करना शुरू कर दिया है, पचलो पूरे कामगार, महमूदपुर समेत आसपास के इलाकों के खेतों में जगह-जगह पराली जलती दिख रही है, लगातार उठते धुंए ने पूरे क्षेत्र को ढक लिया है, हवा जहरीली हो चुकी है और पालतू पशुओं के चारे और बिछावन पर संकट मंडरा रहा है।