बड़वानी: ग्राम बोरलाय में विशाल भंडारे का आयोजन, भक्तों ने पूरी-सब्जी और नुक्ती का प्रसाद ग्रहण किया
ग्राम बोरलाय के गुजराती कोली समाज के मां अम्बिका मंदिर में आज बुधवार सुबह से हवन यज्ञ व पुजा पाठ का दौर शुरू हुआ जिसके विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें स्थानीय लोगों सहित आसपास के अनेकों गांवों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भंडारे में सब्जी पूरी ओर नुक्ति का प्रसाद चखा। समिति सदस्य शंकर ने बताया कि प्रतिवर्ष गुजराती कोली समाज बोरलाय द्वारा जनसहयोग से आयोजन किया।