डॉ. हसन ने मतदाता सूची से नाम हटने को विपक्ष के खिलाफ साजिश बताया और संभल में बुलडोजर कार्रवाई को गंगा-जमुनी तहजीब पर हमला करार दिया। जेएनयू में प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी को उन्होंने देश की तौहीन कहा। वहीं, शादी समारोह में सांसद को न बुलाने के विवाद पर भी सफाई दी। मंगलवार 7:00 बजे बयान दिया है।