डेरापुर: झींझक कस्बे में छोटे चौराहे के समीप प्रदर्शनी में बच्चे झूलों का आनंद ले रहे हैं, महिलाएं घरेलू सामान खरीद रही हैं
मंगलपुर थाना क्षेत्र के कस्बा झींझक के छोटे चौराहे स्थित मानसिंह के बाग में लगी प्रदर्शनी में पुलिस गश्त न होने से मेला परिसर में घूमने वाले अराजकतत्वो के हौसले बुलंद, मेले में बच्चे ले रहे झूलों का आनन्द वही महिलाएं सस्ते और अच्छे मिल रहे घरेलू सामानों की जमकर कर रही खरीदारी