वर्षों से उपेक्षित कारीझाल और उसके पड़ोसी गांव जमनीतरी, चंदोंसोल, बाघा पतार, और भलूआ के लगभग दो हज़ार ग्रामीणों के लिए रविवार तीन बजे राहत की खबर सामने आई है। स्थानीय मुखिया सुनील सोरेन और पंचायत समिति सदस्य सबीना टुडू की अथक पहल पर, कारीझाल जोरिया पर 15वीं वित्त आयोग की राशि से लगभग 70 फीट लंबे पुल का निर्माण कार्य रविवार को धूमधाम से शुरू कर दिया गया है।