सेवराई: रामपुर उर्फ साधोपुर गांव के पोखरी में महीनों से पड़ा घड़ियाल वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू, गंगा में छोड़ा
गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर उर्फ साधोपुर गाँव में एक महीना से पोखरी में फंसे घड़ियाल के बच्चे को आखिरकार वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से सकुशल रेस्क्यू कर लिया।करीब ढाई फीट लंबा और चार महीने का यह घड़ियाल अगस्त की शुरुआत में तब गाँव के पोखरी में पहुंचा था,जब मछुआरे बाढ़ के पानी में मछली पकड़ते समय गलती से उसे अपने जाल में ले आए थे।