गोविंदगढ़: गोविंदगढ़ में ग्रामीण सेवा शिविरों में सन्नाटा, अधिकारी रहे खाली, प्रचार में निकली हवा
गोविंदगढ़ उपखंड क्षेत्र में गुरुवार को लगे ग्रामीण सेवा शिविरों में सरकारी योजनाओं का जादू नहीं चल पाया। भैंसडावत और सैमला खुर्द पंचायतों में आयोजित इन शिविरों में लोगों की संख्या गिनी-चुनी रही। हालत यह रही कि कर्मचारियों से ज्यादा कुर्सियां खाली नजर आईं।भैंसडावत में जनजाति क्षेत्रीय विकास, श्रम, वन, सहकारिता और सिंचाई विभाग के कर्मचारी डटे रहे