सदन के माध्यम से सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो ने कहा कि राँची जिले के सिल्ली प्रखण्ड अंतर्गत बहुप्रतीक्षित राढु बहुउद्देशीय जलाशय योजना संयुक्त बिहार (वर्ष 1982) में ही अस्तित्व में आयी, लेकिन इस पर काम धरातल पर नहीं उतरा। इसके बाद 2008 में जल संसाधन विभाग झारखण्ड सरकार में यह योजना अस्तित्व में आई, इसके बाद जल संसाधन विभाग, झारखण्ड के द्वारा विस्तृत परियो