झंडूता: झंडूता-नाहरल सड़क पर हादसा टला, बस पलटने से बाल-बाल बची
झंडूता-दोकड़ू-नाहरल सड़क मार्ग पर शुक्रवार को एक निजी बस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची। सड़क पर जगह-जगह पड़े गड्ढों के कारण चालक को बस निकालने में दिक्कतें आईं और इसी दौरान बस खेतों में पलटने से बच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क की हालत काफी खराब है और गहरे गड्ढे आए दिन दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं।