रावतभाटा: रावतभाटा के राणा प्रताप सागर में अवैध शिकारियों पर कड़ा वार, रात की दबिश में मत्स्य विभाग ने 3 नावें जब्त कीं
राणा प्रताप सागर बांध के भराव क्षेत्र में अवैध मत्स्याखेट रोकने के लिए मत्स्य विभाग की सख्ती लगातार जारी है। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात पेट्रोलिंग के दौरान टीम मातासरा डूब क्षेत्र के पास पहुंची, जहां नदी किनारे तीन संदिग्ध नांव खड़ी मिलीं। टीम नजदीक पहुंची तो शिकारी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। नांवें जब्त कर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। अधिकारि