कटिहार: शारदीय नवरात्र के आठवें दिन दुर्गास्थान मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, 'जय माँ शेरावाली' के जयकारों से गूँजा
शारदीय नवरात्र के आठवें दिन दुर्गास्थान मन्दिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। यह मामला रात के आठ बजे का हैं । इस मौके पर ' जय माँ शेरावाली ' के जयकारों से आसमान गूँज उठा। बताया जाता हैं कि शारदीय नवरात्र के आठवें दिन माता दुर्गा की महागौरी स्वरूपा की पूजा की जाती हैं ।