तेतरिया: सेमराहा एवं मनियार पुर गांव में अज्ञात चोरों ने तीन घरों में ₹22,000 नगदी सहित कपड़ों की चोरी की
राजेपुर थाना क्षेत्र के सेमराहां एवं मनियारपुर गांव के तीन घरों में बीती रात अज्ञात चोरों ने नगदी सहित कपड़ों की चोरी कर ली ।इस संबंध में मनियारपुर निवासी मुन्ना सिंह, साहेब महतो, सेमराहां वार्ड एक निवासी जगन्नाथ साह ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने हम लोगों के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया।