खागा: बदलवापुर गांव में खेत से मवेशी को हांकने पर दंपति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, DM से लगाई गुहार, खागा का मामला
Khaga, Fatehpur | Sep 15, 2025 फतेहपुर जिले में अन्ना मवेशियों को खेत से बाहर हांकने के विरोध में दबंगो ने दंपत्ति को धारदार हथियार और असलहे से फायर कर जन से मारने का किया प्रयास,मारपीट से घायल दंपत्ति को ग्रामीणों ने हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज कराया और मामले की शिकायत पुलिस से किया गया लेकिन सुनवाई न होने पर आज DM से शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्यवाही की मांग किया है