बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत परास गांव गुरुवार व शुक्रवार की मध्य रात्रि मरका थाना क्षेत्र के पिंडारन गांव निवासी सचिन पटेल ग्राम पारा से चार पहिया वाहन में सवार होकर अपने गांव जा रहा था। तभी परास गांव के पास अत्यधिक कोहरा होने की वजह से अनियंत्रित चार पहिया वाहन तालाब में घुस गयी, वही चल ड्राइवर कूद कर अपनी जान बचाई है।