बुढ़ाना: आजाद समाज पार्टी ने कांशीराम विधानसभा कार्यकारिणी की घोषणा की, बुढ़ाना ऑफिस पर पदाधिकारियों की हुई मीटिंग
बुधवार को आजाद समाज पार्टी कांशीराम बुढ़ाना आफिस पर विकास अंबेडकर ने पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई। जिसका मुख्य उद्देश्य जिन नए पदाधिकारियों को नॉमिनेट किया गया उन्हें लेटर दिये गये व 9 अक्टूबर के संदर्भ में मीरापुर उपचुनाव में सांसद चंद्रशेखर आजाद की जो महासंकल्प रैली हो रही है उसे लेकर सबको रैली की गाइडलाइन व जिम्मेदारी दी गई।