डोमचांच: डोमचांच के पुरनाडीह में निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज में काम करने वाले एक मजदूर की मौत
डोमचांच थाना क्षेत्र के पुरनाडीह में निर्माण हो रहे कोल्ड स्टोरेज में कार्य करने वाले एक मजदूर की मौत गुरुवार को 3 बजे ही गयी । मृतक की पहचान निताई सरकार उम्र 45 वर्ष ग्राम बागखाली, जिला नादिया राज्य पश्चिम बंगाल के रूप में की गई है।