गोलमुरी-सह-जुगसलाई: साकची समेत शहर में लावारिस सांड़ों के सर्वे में 80 सांड़ मिले
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर शहर के विभिन्न इलाकों में गुरुवार को लावारिस सांड़ों का सर्वेक्षण किया। कृष्ण कुमार ने 5:00 बजे बताया कि टीम ने साकची, बिस्टुपुर, सोनारी, सिदगोड़ा सहित कई क्षेत्रों में कुल 80 सांड़ों की पहचान की।