पल्लू पुलिस ने शनिवार को अवैध जिप्सम खनन पर कार्रवाई की है। पुलिस से शनिवार को जारी प्रेस नोट मिली जानकारी अनुसार प्रोबेशनर आईपीएस राजेंद्र कुमार ने मय टीम दौराने गस्त अवैध जिप्सम खनन करते पल्लू क्षेत्र में तीन ट्रैक्टर ट्राली व एक जेसीबी को जप्त किया है वाहनों को पल्लू पुलिस थाना परिसर में खड़ा किया है जब्त वाहनों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।