लखीमपुर खीरी जिले में UGC कानून को लेकर लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे धौरहरा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत खमरिया पंडित चौराहे पर सामान्य वर्ग के लोगों ने सड़क पर बैठकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने यूजीसी कानून को शिक्षा व्यवस्था के लिए घातक बताते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की है।