सेंधवा: ग्राम साली कला में दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत
सेंधवा इस वक़्त की बड़ी खबर सेंधवा से आ रही है जहां सेंधवा के ग्राम साली कला में एक दर्दनाक हादसा हो गया है जिसमें दो लोग की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि गाड़ी में काम कर रहे दो लोगों को अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें सद्दाम पिता पीरु निवासी बिरछा की मौके परी ही मौत हो गई वही अरबाज पिता बबलू शाह निवासी इंदौर ।