मैहर: लखवार गांव के पास बाइक सवार को बचाने में ट्रक पलटा, साइकिल सवार छात्रा सहित चालक घायल
नेशनल हाइवे 30 मैंहर रीवा मार्ग के मध्य लखवार गाव के नजदीक सोमवार के दिन केले से लदा ट्रक पल्टा।इस हादसे में ट्रक चालक,सहायक। के साथ स्कूल जा रही छात्रा हुई घायल। मैंहर थाना अन्तरर्गत लखवार गाव में यह हादसा घटित होने की ख़बर बताई गई है।हादसे चालक उसका सहायक के साथ स्कूल जा रही छात्रा हुई घायल।।