भभुआ: भभुआ वार्ड 8 से लापता तीन बच्चों को पुलिस ने चफना गांव से किया बरामद, मामले की हो रही तहकीकात
Bhabua, Kaimur | Nov 19, 2025 भभुआ वार्ड 8 से लापता तीन बच्चों को पुलिस ने अधौरा थाना क्षेत्र के चफना गांव से बरामद किया। बुधवार को 2 बजे भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बरामद बच्चा यूपी के सोनभद्र जिला के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली गांव निवासी नारायण अगरिया के 8 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार व 12 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी एवं जमुनीनार निवासी बुल्लु अगरिया के पुत्र गणेश कुमार है।