शिवपुरी-पोहरी मार्ग पर लेवल क्रॉसिंग क्रमांक 59-सी पर निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के कारण यातायात व्यवस्था में अस्थायी परिवर्तन किया गया है। पोहरी की ओर एप्रोच रोड पर आर.ई. वॉल की खुदाई का कार्य चल रहा है, जिससे मार्ग की चौड़ाई कम हो गई है। इस बदलाव के तहत, रैक के भारी वाहन 8 दिनों तक शहर के अंदर से गुजरेंगे।