हंडिया: सिरसा के पास तेज रफ्तार बाइक सवार आवारा पशु से टकराकर घायल
हंडिया। तहसील क्षेत्र के सिरसा गांव के पास बुधवार शाम लगभग 5 बजे एक बाइक सवार हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार युवक वारी की ओर जा रहा था। जैसे ही वह सिरसा के पास पहुंचा, तभी अचानक सड़क पर एक आवारा मवेशी आ गया। तेज रफ्तार होने के कारण वह उसे बचा नहीं सका और बाइक मवेशी से टकरा गई। टक्कर लगने से बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गया।