झंडूता: सड़क समस्या को लेकर ग्राम पंचायत बड़गांव का प्रतिनिधिमंडल विधायक से मिला
#jansamasya
झंडूता उपमंडल की ग्राम पंचायत बड़गांव के प्रधान निक्कू भारद्वाज ने रविवार को ग्रामीणों के साथ विधायक जीतराम कटवाल से मुलाकात की। इस दौरान री गांव को जोड़ने वाली सड़क की समस्या पर विस्तार से चर्चा हुई। ग्रामीणों ने विधायक को अवगत कराया कि खराब सड़क के चलते लोगों को आवाजाही में भारी कठिनाई होती है।