रहुई: मंदिलपुर में एक बकरी ने दो मुंह वाले बच्चे को जन्म दिया, बना कौतूहल का विषय
Rahui, Nalanda | Nov 8, 2025 नगर पंचायत रहुई के वार्ड नं 3 मंदिलपुर गांव में शनिवार को दोपहर 3 बजे एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है। मंदिलपुर गांव निवासी सुनील पासवान के बकरी ने दो मुंह वाला एक बच्चे को जन्म दिया है। जैसे ही दो मुंह वाला बकरी के बच्चे की जन्म देने की जानकारी गांव वालों को मिली तो देखने के लिए दर्जनों लोगों की भीड़ लग गई और तरह तरह के चर्चाएं होने लगी। ग्रामीण श्रवण पास