इटारसी: तहसील क्षेत्र में बीते 24 घंटे में 1.2 मिमी वर्षा दर्ज, कुल 1393.8 मिमी वर्षा: भू अभिलेख शाखा ने जारी किए आंकड़े
इटारसी तहसील क्षेत्र में बीते 24 घंटे में 1.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई है,जिसके आंकड़े नर्मदापुरम के भू अभिलेख शाखा ने बुधवार सुबह करीब 9 बजे आंकड़े जारी किए साथ ही इस सीजन में कुल 1393.8 मिमी वर्षा दर्ज हुई है, वही मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन धीमी एवं माध्यम बारिश की संभावना जताई है।