बासोदा: बासौदा के राजोदा रोड पर हुई 'पड़ों की लड़ाई', देखने के लिए उमड़ी भीड़
Basoda, Vidisha | Oct 22, 2025 बासौदा के राजोदा रोड पर बुधवार दोपहर वार्षिक 'पड़ों की लड़ाई' का आयोजन किया गया, जिसमें शंभु नामक पड़ा ने चिंगारी को हराकर खिताब अपने नाम किया। यह परंपरा 45 वर्षों से चली आ रही है, जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए। लड़ाई के बाद गोवर्धन की पूजा-अर्चना की गई और खीर प्रसाद का वितरण किया गया। आयोजक पवन यादव ने बताया कि यह परंपरा उनके दादा