योगापट्टी थाना क्षेत्र के हरपुरवा गांव में शनिवार शाम करीब सात बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार से आ रही दूसरी बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में मच्छरगांवा गांव निवासी सुरेश प्रसाद शामिल हैं, जो सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी कर रहे थे।