उचाना: उचाना क्षेत्र के सफा खेड़ी गांव में एक व्यक्ति से ₹10 लाख की फिरौती मांगी गई
Uchana, Jind | Nov 25, 2025 सफा खेड़ी निवासी हरिओम ने बताया कि उसकी जान पहचान दीपक निवासी गांव अरदाना के साथ काफी समय से है और लेकिन पिछले दिनों हमारी आपस में कहां सुनी हो गई थी जिसमें माफी नाम भी लिखवाया गया था लेकिन अब दीपक ने 23 तारीख को मुझसे 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी है फिरौती ने देने पर जान से मारने की धमकी उसके द्वारा दी गई है जिसके चलते मैंने इसकी शिकायत उचाना