मेसकौर: विभिन्न कांडों में जब्त 563 लीटर देशी शराब का किया गया विनष्टिकरण
Meskaur, Nawada | Sep 17, 2025 नवादा जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार मेसकौर थाना परिसर में विभिन्न कांडों में जब्त करीब 563 लीटर देशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। जानकारी देते नए थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार एवं मजिस्ट्रेट सह सीओ अभिनव राज ने बताया कि मेसकौर थाना क्षेत्र के विभिन्न कण्डों में जप्त 563 ,,, जानकारी बुधवार को 6 बजे प्राप्त।