चैनपुर: हाटा बाजार में प्रजापति वाटिका में किसान सम्मेलन सह राजद कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ
सोमवार को चैनपुर के हाटा बाजार में प्रजापति वाटिका में किसान सम्मेलन सह राजद कार्यकर्ता सम्मेलन का 1 बजे आयोजन किया गया। सम्मेलन में बक्सर के राजद सांसद सह किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधाकर सिंह पहुंचे हुए थे। उन्होंने कहा कि भारतमाला परियोजना बनारस रांची टू कोलकाता एक्सप्रेसवे में बनाने के लिए किसानों की खड़ी धान की फसल रौंदन पर नाराजगी जताया है।