एटा: गांव नगला भूड़ में मकान का छज्जा गिरने से नीचे लेटे 45 वर्षीय व्यक्ति गंभीर घायल, मेडिकल से किया गया हायर सेंटर रेफर
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के MC की इमरजेंसी वार्ड में गांव नगला भूड़ थाना जैथरा के रहने वाले वीरेंद्र सिंह पुत्र जिलेदार उम्र करीब 45 वर्ष को गंभीर अवस्था में रविवार की रात भर्ती कराया गया घायल के भाई ने बताया मकान का छज्जा भर भरा कर अचानक गिर गया जिसमें नीचे भाई दब गया, मेडिकल कॉलेज से उपचार के बाद हालात बिगड़ते देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया है।