पाकुड़: जिलेभर में प्रोजेक्ट जागृति के तहत रक्तदान शिविर, 77 लोगों ने किया रक्तदान, ब्लड बैंक पहुंचे उपायुक्त
Pakaur, Pakur | Nov 24, 2025 पाकुड़ जिले में प्रोजेक्ट जागृति के तहत सोमवार को सभी प्रखंडों में एक साथ रक्तदान शिविर आयोजित हुए, जिसमें कुल 77 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। रक्त अधिकोष, पुराना सदर अस्पताल पाकुड़ सहित हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर और पाकुड़िया के स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित इन शिविरों में आम नागरिकों, अधिकारियों और स्वयंसेवकों।