तिर्वा: ठठिया के सराहाटी गांव में खेत में बंधा पड़ा मिला युवक, मारपीट का लगाया आरोप
Tirwa, Kannauj | Sep 16, 2025 कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र में खेत पर युवक बधा पड़ा मिला है।इससे लोगों ने शोर मचाया और युवक को मुक्त करवाया है।युवक का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।पुलिस ने बताया मामला संदिग्ध है