नरेला: कुरैनी गांव में बदमाशों ने घर पर हमला कर, घर के बाहर खड़ी कार में भी लगाई आग
दिल्ली के नरेला क्षेत्र के अंतर्गत कुरैनी गांव में एक घर पर बदमाशो का हमला। बदमाशों ने ईंट और डंडों से किया घर के सदस्यों पर हमला। बदमाश हाथों में पेट्रोल की बोतल भी लिए हुए थे। घर के बाहर पीड़ित की खड़ी गाड़ी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग सभी बदमाश मौके से फरार अभी तक हमलावरों का सुराग नहीं। मकान मालिक जाकिर हुसैन डर के साये में।