गुरूर: गुरुर ब्लाक में नवरात्रि महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू, मूर्ति निर्माण अंतिम चरण में
Gurur, Balod | Sep 16, 2025 मूर्तिकार रीखीराम साहू, रमेश साहू, गोपी राम पटेल ने बताया मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना के लिए समितियों की ओर से मूर्तियों की बुकिंग प्रारंभ हो गई है, मूर्तियों का निर्माण केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं है बल्कि कला और संस्कृति का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। ग्राम भरदा, तार्री, पुरुर, खूंदनी, बोडरा जैसे विभिन्न स्थानों पर भी मूर्तियों को बनाया जा रहा है।