नावानगर: भदार में पुलिस ने निर्दोष को उठाया, बेगुनाह निकलने पर थानाध्यक्ष ने मांगी माफी, चौकीदार को दी गालियां
सिकरौल पुलिस ने वारंट के आरोप में ऐसे व्यक्ति को पकड़कर रात भर न्यायिक हिरासत में रखा जिसपर कोई केस ही नहीं था। जब गलती का एहसास हुआ तो थानाध्यक्ष ने चौकीदार के जिम्मे लापरवाही का ठीकरा फोड़ दिया। चौकीदार को भद्दी भद्दी गालियां भी दी जिसका वीडियो भी सामने आया है।