नवलगढ़: निजी बस संचालकों की मनमानी से सवारियां हुईं परेशान, ग्वालियर जाना था, उतार दिया नवलगढ़
निजी बस संचालकों की मनमानी एक बार फिर यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई। ग्वालियर जा रही एक निजी बस ने बीच रास्ते में ही यात्रियों को नवलगढ़ में उतार दिया। अचानक यात्रा बीच में रुक जाने से सवारियां परेशान हो गईं और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नवलगढ़ थानाधिकारी राधेश्याम सांखला मौके पर पहुंचे। उन्होंने बस संचालक को पाबंद किया।