कोटड़ा: कोटड़ा में पोषण किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
Kotra, Udaipur | Sep 17, 2025 विधानसभा क्षेत्र के कोटड़ा में कोटड़ा आदिवासी संस्थान द्वारा पोषण किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य आमजन को संतुलित आहार और समुचित पोषण प्रदान कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है, जिससे स्वास्थ्य और पोषण में सुधार हो सके। इस दौरान मंत्री बाबूलाल खराड़ी भी मौजूद रहे।